हरिद्वार वासियों की परेशानी कौन सुनेगा ?
बड़े बड़े गड्डो में तब्दील क्षतिग्रस्त गलियों ,उखड़ी सड़को से परेशान हरिद्वारवासी - सुनील सेठी ।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा शहर की टूटी गलियों के निर्माण एवं पूर्व में बनी सड़को की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला सिर पर है लेकिन वार्ड मोहल्लों की अधूरी सड़को के निर्माण कार्य पूरे नही हुए भूमिगत लाइनों के कार्य पूरे नही हुए टूटी सड़को के कार्य पूरे नही हुए यहां तक सबसे मुख्य पथ प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल फेल है ऐसे लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होनी चाहिए । जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे लेकिन अधूरे कार्य जनता को परेशान कर रहे है टूटी गलियों में राहगीर चोटिल हो रहे है कोई मोनिटरिंग करने वाला नही पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटें अभी तक बदली नही गई न ही सड़को की मरम्मत के कार्य पूर्ण हुए है विभागीय तालमेल की वजह से जगह जगह एक बार बनी सड़को को पुनः उखाड़कर जनता को परेशान किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि लोकडाउन में काफी समय मिलने के बाद भी कार्य अब तक पूरे नही हुए जिसको लेकर जनता में रोष है लोकनिर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा टूटी गलियों के निर्माण कुंभ से पूर्व पूरे होने चाहिए थे लेकिन अभी तक तो कार्य शुरू ही नही हुए तो पूरे कब होंगे। अधूरी मोहल्लों की गलियों से दोपहिया वाहन चालक हो या पैदल राहगीर बड़े बड़े गड्डो में गिरकर चोटिल हो रहे है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि लापरवाह विभागों पर कड़ी कार्यवाही की करते हुए जल्द से जल्द गलियों के निर्माण कार्य आरंभ किये जायें एवं गुणवत्ता जांच को कमेटी गठित की जाए । अगर जल्द कार्य शुरू नही हुए तो सड़को पर उतरकर विरोध जताया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, महानगर मंत्री राजेश भाटिया, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव हन्नी दामिर, मनोज शर्मा, रवि जोशी, सोनू चौधरी, मोनू शर्मा, अमित गर्ग, संजय तनेजा, आशु कुमार उपस्थित रहे