Posts

Showing posts from February, 2021

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थानीय भ्रमण कोविड-19 पालन कराने के निर्देश

 माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर गंगा स्नान को आये श्रद्धालुओं से कोविड सुरक्षा नियमों का पालन सभी जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेटों ने सख्ती से कराया। प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लेने के लिए स्वयं जिलाधिकारी ने भी स्थलीय भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।  जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट व स्वंय सेवी संस्था कार्यकर्ताओं व सभी मजिस्ट्रेटों ने कोविड गाइड लाइन तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेयवर का पालन स्नान पर्व पर लोगों से कराया। अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने लोगों को जागरूक किया, जो यात्री बिना मास्क पाये गये स्वंय सेवियों ने उनको मास्क पहनाये। लोगों को आपस में दूरी रखन,े एक जगह भीड़ न जुटाने के लिए प्रचार किया गया। स्नान को आये श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए सुरक्षा उपायों को अपनाया। सुरक्षा के दृष्टिगत मंडावर चैक पोस्ट, नारसन बार्डर, गोकुलपुर बार्डर, वीरपुर झबरेड़ा बाॅर्डर, काली नदी, श्यामपुर आदि बाॅर्डर व चैक पोस्ट आदि पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बड़ी संख्या में कोरोना की रैंडम जांच, सैं...

एक मार्च को होगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

 राष्ट्रीय  विज्ञान दिवस 2021 कार्यक्रम  के जनपद  समन्वयक सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 हरिद्वार में यूकोस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 1 मार्च 2021को  मनाया जा रहा है जिसका मुख्य विषय विज्ञान, तकनीक और नवाचार :शिक्षा स्किल और कार्य पर प्रभाव (STI:impact on education, skil and work) उन्होने बताया कि 28 फरवरी 1928 को भारत के महान  भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिक सी वी  रमन ने रमन प्रभाव  की  खोज की  थी जिसके लिये उन्हें प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। इस  दिन की  स्मृति में भारत  सरकार द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने की घोषणा  1986 में  की गई तभी  से  प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  मनाया जाता है इस बार हरिद्वार जनपद में उक्त विषय पर ड्राइंग कंपटीशन और एक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें जूनियर और सीनियर 2 वर्ग होंगे कक्षा 9 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में भाग लेंगे...

आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल एडोपशन प्रोग्राम के‌ सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

Image
 जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में गवर्मेंट स्कूल एडोप्शन प्रोग्राम के सम्बंध में एक बैठक सीएसआर सहभागियों के साथ की। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की विस्तार से जानकारी दी और इस पर इण्डस्ट्रीज के सुझाव भी आमंत्रित किये। डीएम ने योजना को स्पष्ट करते हुए कहा कि इण्डस्ट्रीज अपनी सीएसआर मद से जिले में विभिन्न शेक्षणिक संस्थाओं में योगदान देती आ रही है किन्तु जीसेप का मकसद किसी औद्योगिक इकाई की स्वेच्छा से अपने सीएसआर लक्ष्य के अनुसार स्कूलों की संख्या का चयन कर स्वतंत्र रूप् से स्कूल को माॅर्डन स्कूल के रूप् में परिर्वतन करना है। जितने भी स्कूलों का चयन कम्पनी करेगी उस कम्पनी को पूरा अधिकार होगा कि वह उसमें बिना किसी सरकारी विभाग को धनराशि हस्तांतरित कये एक स्तरीय और एकरूप संसाधनों को स्थापित कर सके। जिसमें सरकारी मद और अन्य कम्पनी के सहयोग से कार्यो में डुप्लीकेसी न हो सके। इन कार्यो के मेंटिनेंस एवं देखरेख की अवधि भी एग्रीमेंट के तहत कम्पनी के साथ तय की जायेगी। शिक्षा विभाग और इण्डस्...

हरिद्वार वासियों की परेशानी कौन सुनेगा ?

Image
 बड़े बड़े गड्डो में तब्दील क्षतिग्रस्त गलियों ,उखड़ी सड़को से परेशान  हरिद्वारवासी - सुनील सेठी ।।                                                                        महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा शहर की टूटी गलियों के निर्माण एवं पूर्व में बनी सड़को की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला सिर पर है लेकिन वार्ड मोहल्लों की अधूरी सड़को के निर्माण कार्य पूरे नही हुए  भूमिगत लाइनों के कार्य पूरे नही हुए टूटी सड़को के कार्य पूरे नही हुए यहां तक सबसे मुख्य पथ प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल फेल है ऐसे लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होनी चाहिए । जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी  कुंभ से पूर्व सभी...

निकाय चुनाव को टालना चाह रही है राज्य सरकार - राव आ़फाक

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव अफाक अली ने कहा कि पंजाब में पंचायत चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद उत्तराखंड में काबिज भाजपा सरकार घबरा गई है। सरकार प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव को अब किसी भी तरह टालकर यहां हार से बचना चाहती है। मीडिया को जारी बयान में राव अफाक अली ने कहा कि प्रदेश में किस तरह सरकार चुनावों से घबरा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले सरकार ने ग्राम और जिला पंचायतों का परिसीमन शुरू कर चुनाव की तैयारी कर ली थी। उसके बाद कैबिनेट में 5 नगर पंचायत बनाने का फैसला जारी कर चुनाव को अग्रिम आदेशों तक टाल दिया। सरकार अब तक तीन बार परिसीमन की घोषणा कर चुकी है। लेकिन चुनाव नहीं करा रही है। सरकार ने बुधवार को फिर एक बार नगर पंचायतों की घोषणा की। सरकार जिस तरीके से अपने हित को देखते हुए परिसीमन कर रही है उससे जिले की जनता को घोर आपत्ति है। एक गांव को कई कई भागों में बांट दिया गया है। एक गांव को दो-दो बीडीसी में बांटकर मजाक किया जा रहा है।

हालात ऐसे ही रहे तो व्यापारी कर सकते हैं बाजार बंदी का ऐलान?

Image
  सभी संगठनो से व्यापरिहित में एक मंच पर आने की अपील व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सँयुक्त रुप से बैठक कर सरकार की नीतियों पर विरोध जताया महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, प्रांतीय व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रवाल और प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने सँयुक्त रूप से कहा कि आज व्यापारी वर्गी की कगार पर खड़ा है उसे कोई राहत देने की बजाय विनम्र की अवधि बी दी गई है। लोकडॉन न होते हुए हरिद्वार में लोकडॉन जैसी स्तिथि बना दी गई लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है व्यापार बर्बादी की कगार पर पोहचेद है छोटे से बड़ा चरित्र आज त्रस्त है जो आने वाले समय हरिद्वार व्यापार विरोधी सरकार को जवाब देंगे। यवपारी नेताओ ने कहा कि जब कुंभ करवाना ही नहीं था तो करोड़ो रूपये के बजट डालकर जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यो किया गया। अब अभी भी अस्थाई कार्य जारी है सीधी सीधी जनता के पैसों की बर्बादी कर कुंभ को सीमित किया गया है। अगर होने थे तो स्थायी कार्य होने चाहिए थे जिसका फायदा हरिद्वार की जनता को मिलता है। कोरोना सिर्फ हरिद्वार पर ही क्यों बड़ी बड़ी रैलियों आयोजनों पर...

हरिद्वार की खबरे: खेद जताने पर वार्ड 23 का मामल सुलझा, अब होगी सफाई शुरू

 वार्ड नंबर 23 रामनगर की पार्षद रेणु अरोड़ा के वार्ड से अब कूड़ा उठाया जाएगा। पार्षद की ओर से नगर निगम संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के पदाधिकारियों के सामने बोर्ड बैठक में हुए मामले के लिए खेद प्रकट कर दिया गया है। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। हालांकि भाजपा के दो पार्षदों ने अभी मोर्चा से कोई बात नहीं की। इसलिए उनके वार्डों से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। शनिवार देर शाम को पार्षद रेणु अरोड़ा के पिता टेकचंद शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी उनके आवास रामनगर वार्ड पहुंचे थे। शोक प्रकट करने के बाद पार्षद व उनके पति चिराग अरोड़ा के साथ ही 30 जनवरी को नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षद के प्रस्ताव पर उत्पन्न हुई भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्षद रेणु अरोड़ा ने प्रस्ताव के माध्यम से जो भी विवादित शब्द मोर्चे के नेताओ को लगे, उस पर आगे से सुधार का आश्वासन देते हुए खेद प्रकट किया। मोर्चे के नेताओं ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए वार्ड 23 रामनगर में सफाई व्यवस्था जनहित में बहाल करने के लिए मोर्चा के अन्य नेताओं से भी वार्ता कर इस पर अपनी सहमति व्यक...

एसओपी को लेकर भाजपा नेताओं ने जताया विरोेध, सौपा ज्ञापन

 लगातार व्यापारिक संगठनो,होटल व्यवसासियों सहित अन्य संगठनों की नाराजगी के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुंभ मेले की एसओपी को लेकर विरोध जताया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रयागराज में माघ मेले की तर्ज पर कुंभ आयोजित किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कुंभ मेले को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाया जाएगा तो उसका विरोध हरिद्वार के संत, व्यापारी, धर्मशाला संचालक समेत सभी वर्ग इसका विरोध करेंगे। महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि अगर हमें प्रतिबंधों के विरोध में सड़क पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे। दिनेश पांडे व गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार प्रतिबंध को हटाए। चंद्रकांत पांडे, गगन नामदेव और आदित्य झा ने कहा कि हरिद्वार में पहले ही व्यापारी कोरोनाकाल में मंदी के दौर से गुजरा है। अगर कुंभ मेले में कोई प्रतिबंध लगाया गया तो व्यापारी दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा।

कुंभ की ढीली तैयारियों पर आखाडा परिषद नाराज

 हरिद्वार कुंभ को लेकर अधिकारियों में आत्मबल की कमी दिख रही है-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी  कुंभ मेला 2021 के लिए हो रही तैयारियांे में ढीली व्यवस्थाओं से नाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा है कि माघी पूर्णिमा स्नान से पहले इस मुद्दे पर बड़ी बैठक करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार कुंभ को लेकर अभी तक मूलभूत व्यवस्थाएं भी नहीं की गई हैं। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हरिद्वार कुंभ को लेकर अधिकारियों में आत्मबल की कमी नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि वह कोरोना संक्रमण की आड़ में कुंभ कराने को तत्पर नहीं हैं। बैरागी कैंप क्षेत्र में बिजली पानी और सड़क जैसी सुविधा भी नहीं जुटाई गई है और न ही अतिक्रमण हटवाया गया है। उन्होंने साफ किया कि अखाड़ा परिषद में दो फाड़ नहीं हुए हैं और सभी अखाड़े एक साथ हैं। तीनों बैरागी अणि भी अखाड़ा परिषद के साथ हैं।  उन्होंने हरिद्वार कुंभ को लेकर क्रेंद्र सरकार की जारी एसओपी पर भी नाराजगी जताई। कहा कि जब कुंभ में कथा प्रवचन नहीं होंगे तो फिर कुंभ कैसा। उन्होंने अखाड़ा परिषद के साथ बैठक कर एसओपी में बदलाव की मांग की है। शनिवार को...

आज अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने क्या निर्देश दिए?

मीडिया सेंटर का निर्माण तेज गति से करे और निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य को पूर्ण करे। यह निर्देश अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने दिया। कुंभ मेला 2021 के दौरान  व्यापक मीडिया कवरेज के लिये मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। कुंभ मेला एरिया में चंडी टापू पर बनाये जाने वाला मीडिया सेंटर अत्याधुनिक सुविधा से युक्त होगा। मीडिया सेंटर में ,प्रेस प्रतिनिधि को ठहरने के लिये स्विस कॉटेज ,प्रेस कांफ्रेंस रूम की सुविधा दी जाएगी। इस समय नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार,कनिष्ठ अभियंता प्रदीप नेगी मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज धरना कहां दिया ?

पार्क को किराए पर देने,दुकानों का निर्माण किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया घरना  शिवालिक नगर के सार्वजनिक पार्क को किराए पर दिए जाने व पार्क में दुकानों का निर्माण किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह ने कहा कि नगर पालिका का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह विफल साबित हुआ है। नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है। नगर पालिका क्षेत्र संयोजक अशोक उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता के साथ है। किसी भी सूरत में पार्क के अंदर दुकानों का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। पार्क से सभी अवैध कब्जे भी हटवाए जाएंगे। पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर में आर कलस्टर के सार्वजनिक पार्क को किराए पर देकर व पार्क में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सार्वजनिक पार्कों को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता भूख हड़ताल और आंदोलन करने से भी पीछे नह...

अधिकारी सेवा और सद्भावना से कार्य करें-- सतपाल महाराज

Image
प्रभारी मंत्री ने विधायकों की सुनी जन समस्याएं ,दिये निस्तारण के निर्देश   प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सिंचाई मंत्री सह जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश की छवि सहायता और सत्कार करने वाले राज्य के रूप् में स्थापित है उसी के अनुसार आचरण जनता और कार्यकर्ताओं से किया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री सोमवार को अपने प्रेमनगर आश्रम स्थित सभागार में जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार और पार्टी कार्यकर्ता जनता की समस्याओं के निवारण के लिए प्रशासन के अधिकारियों को फोन करते हैं या मिलते है ऐसे में विभागीय अधिकारियों को जन भावनाओं का सम्मान रखते हुए कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनना चाहिए और यथा सम्भव प्रयास करने चाहिए। अधिकारी सेवा और सद्भावना से कार्य करें। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। मंत्री ने लिखित और मौखिक रूप् से प...

हरिद्वार की ताजा खबरें -- हरिद्वार के व्यापारियों ने डमरु क्यों बजाया ?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के खिलाफ व्यापारियों का  प्रदर्शन महा कुम्भ 2021 के आयोजन पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा भारी भरकम (एसओपी) शर्ते लगाने के विरोध में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने डमरू बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि कुम्भ मेले हिन्दू समुदाय की विश्व व्यापी पहचान हैं। कुंभ मेला भारतीय संस्कृति, अध्यात्मिक श्रद्धा और आस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलिया कर रही है। जिसमें हजारों लाखों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है। कोरोना के दृष्टिगत रैलियों में जमा होने वाली भीड़ पर नियंत्रण के लिए किसी प्रकार के कोई दिशा निर्देश नहीं जारी किए जा रहे हैं। लेकिन हरिद्वार में 12 साल बाद होने वाले धार्मिक महापर्व कुम्भ मेले के सीमित करने के लिए भारी भरकम दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोरोना से पहले ट्रेंनों का संचालन बाधित रहने व उसके बाद लाॅकडाउन के चलते हरिद्वार का व्यापारी पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अब कुंभ मेले में आने वाल श्रद्धालुओं के लिए कठिन एसओपी जारी कर द...