उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए बीएचईएल सम्मानित
बीएचईएल हरिद्वार को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2019-20 से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार भेल की ओर से निदेशक (वित्त) सुबोध गुप्ता ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा लगभग चार दशकों के बाद प्राप्त यह प्रतिष्ठित सम्मान एक विशेष उपलब्धि है। बीएचईएल को पिछली बार वर्ष 1981-82 में आईसीएआई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया था। ज्ञातव्य है कि एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत सर्वसम्मति से बीएचईएल को इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर श्रेणी में वर्ष 2019-20 के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया