मसूरी से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
मसूरी से नये साल की खुशिया मनाकर लौट रहे युवक की हरिद्वार जयराम मोड़ हाईवे के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि हादसे में युवक के जीजा को भी चोटें आई हैं। जीजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई, जब बहादराबाद निवासी कुलदीप पुत्र राजेंद्र अपने साले कर्तव्य तिवारी 24 पुत्र सुरेंद्र निवासी बालाजी पुरम ग्वालियर मध्यप्रदेश हॉल निवासी बहादराबाद के साथ मसूरी से थर्टी फस्ट की पार्टी मनाकर स्कूटी से लौट रहे थे। जयराम आश्रम पंतद्वीप के पास हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें ओवर टेक किया। अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा कर्तव्य स्कूटी से नीचे गिरा और डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही कर्तव्य की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहे कुलदीप घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। कर्तव्य मध्यप्रदेश से अपने जीजा कुलदीप के पास बहादराबाद आया हुआ था। कुलदीप सिडकुल की कंपनी में काम करता है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घायल की हालत में सुधार है। डंपर को कब्जे में ले लिया है। जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।