अवैध शराब और स्मैक के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार


स्मैक व अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्रतार
 कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब व स्मैक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर ललतारौ पुल के नीचे स्मैक बेच रहे आशीष गिरी उर्फ बिहारी पुत्र सोहन गिरी निवासी ग्राम मरसण्डा थाना लहरपुर जिला सीतापुर उ.प्र., हाल निवासी गुजरावाला चैक हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार आरोपी आशीष गिरी स्वयं भी स्मैक का नशा करता है तथा रिक्शा व आॅटो चलाने वाले तथा बाहर से आने वाले यात्रीयों को पांच सौ रूपए पुड़िया के हिसाब से स्मैक बेचता है। बरामद स्मैक की कीमत करीब तीस हजार रूपए है। दूसरी और गड्ढा पार्किंग के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रदून सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी बैरागी कैंप को देशी शराब के 25 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया।

11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन

मानस मर्मज्ञ साध्वी डा.विश्वेश्वरी देवी ने कहा है कि श्रीहरि के आवाहन से सृष्टि का कल्याण होता है और ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान में जो परिवार अपनी आहुति देता है उसके त्रय तापों की शांति हो जाती है। वे भूपतवाला रानी गली स्थित राम कृपा धाम में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ में पधारे भक्तों को आशीर्वचन दे रही थी। अपने जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में विश्व शांति एवं जन स्वास्थ्य की कामना के लिए आयोजित यज्ञ के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भगवान श्रीहरि एवं माता लक्ष्मी ने ही सृष्टि की रचना की है और वे ही सृस्टि के जनमानस का कल्याण करते हैं। समाज में आने वाली किसी भी प्रकार की आपदा या महामारी का समन अनुष्ठान के माध्यम से ही संभव है इसीलिए इस ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन कर लोककल्याण किया जा रहा है। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प. पदम प्रकाश शर्मा ने साध्वी डा. विश्वेश्वरी देवी को धर्म एवं समाज सेवाओं के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि धर्म एवं धार्मिक अनुष्ठानों से सभी का कल्याण होता है। अनुष्ठान में यजमान के रूप में पधारे नीरज त्यागी परिवार, घनश्याम परिवार तथा नीरज शर्मा ने परिवार सहित आहुति दे कर विश्वकल्याण की कामना की । आयोजक मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय श्री राम कथा के पश्चात 13 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत