भाजपा नेता ने नारियल फोड़कर किया सड़क निर्माण का शुभारंभ
भोपतवाला में ठोकर नंबर 1 से लेकर गीता कुटीर तक सड़क निर्माण, मार्ग का सौन्दर्यकरण तथा नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण कार्य का उद्घाटन भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने नालियल तोड़कर किया। वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि भूपतवाला में ठोकर नं.1 पर बंधे पर बनी सड़क बेहद खराब हो गयी थी। भाजपा हरिद्वार मण्डल क्षेत्रीय पार्षदों की मांग पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सड़क व अंडरपास निर्माण तथा सौन्दर्यकरण कार्य के लिए बजट की मंजूरी कराने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि जारी बजट के अनुसार 40 लाख रूपए की लागत से सड़क का निर्माण तथा 2 करोड़ रूपए की लागत से सौन्दर्यकरण कार्य कराया जाएगा। वीरेंद्र तिवारी ने भाजपा हरिद्वार मण्डल की और से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से सुबह शाम भ्रमण पर जाने वाले साधु संतों व यात्रीयों को सुविधा होगी। इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर, पार्षद अनिल मिश्रा ,अनिरुद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से हरिद्वार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस दौरान दीपांशु विद्यार्थी, रवि चौहान, विकल राठी, प्रक्षित रोड, आदित्य शर्मा, दिव्यम यादव, आदित्य झा, ओमकार पांडे, मुकेश राणा, सुंदर आदि मौजूद रहे।
व्यापारियों की सहमति से किया जाएगा ट्रांसफार्मर निर्माण
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने अपर रोड पर बनाई जा रही सी.सी सड़क और भूरे की खोल के बाहर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि भूरे की खोल के बाहर रखे गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। व्यापारी भूरे की खोल में नाले पर ट्रांसफार्मर के पिलर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों की शिकायत पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी (विधुत वितरण खंड), जगदीप कुमार (भूमिगत बिजली), जे.ई नीरज सैनी (वितरण), जॉनी कुमार (भूमिगत बिजली) को मौके पर बुलाकर व्यापारियों का पक्ष सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर का निर्माण सभी व्यापारियों की सहमति से किया जाएगा। व्यापारी जैसे चाहते हैं उसी तरीके से ट्रांसफार्मर का निर्माण होगा और नाले में किसी प्रकार का कोई पिलर नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड़ का भी निरीक्षण किया। व्यापारियों ने शिकायत की कि कई जगह ठेकेदार द्वारा लीकेज को बंद ना कर सड़क बना दी गई है। जिस पर मौके पर लोक निर्माण विभाग के ए.ई बी.सी पांडे और जेई शिवानी सैनी भी पहुंचे। जिनके साथ सड़क का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को और ठेकेदार को हिदायत दी गई कि कि सड़क निर्माण का कार्य व्यापारियों की सहमति से किया जाए। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री राहुल शर्मा, भाजपा नेता संजय त्रिवाल, पार्षद और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल बृजवासी, किशन बजाज, प्रदीप कालरा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नय्यर, राजेन्द्र जैन, विशाल गोस्वामी, विकास तंत्रिवाल, मोहन गोस्वामी, चिराग कीर्तिपाल, चंद्रकांत पांडेय आदि उपस्थित रहे।