ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 1419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और राज्य में 392 मरीज ठीक हुए, देखें विस्तृत खबर
राज्य में अब कोरोना संक्रमित आंकड़ा 51 हजार पार
उत्तराखंड में आज कोरोना के कहर में तेजी आई है आज 1419 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 392 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से अधिक नये केस मिले हैं जबकि 28 ही ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब घटकर 80.59% हो गई है आज शाम 7.30 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 51481 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस तेजी से 9089 हों चुके हैं जबकि आज 04 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 652 हो चुकी है आज शाम में 392 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 41487 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 164 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9800 हो गई है हरिद्वार में आज 28 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 7946 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर गिरकर 81.08% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 26 चमोली में 48चम्पावत में 30 देहरादून में आज सर्वाधिक 472 हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी 58 पिथोड़ागढ़ में 29 रूद्रप्रयाग में 30 टिहरी में 196 ऊधम सिंह नगर में 175 और उत्तरकाशी में 102 मरीज मिले , जिससे राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 1543 , बागेशवर 680 , चमोली में 1139 ,चम्पावत में 878 देहरादून 13946, हरिद्वार में 9800 , नैनीताल में 6120 पौड़ी में 2098 पिथोड़ागढ़ में 1115 रूद्रप्रयाग में 758 टिहरी में2634, ऊधम सिंह नगर में 8603,और उत्तरकाशी में 2167 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 51481 हो गई है