ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई और 1239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे , देखें विस्तृत खबर
हरिद्वार में आज 50 कोरोना संक्रमित मिले और 190 मरीज ठीक हुए
उत्तराखंड में आज कोरोना के कहर में कमी आई है आज 704 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 1239 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 50 नये केस मिले हैं जबकि 190 ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 84.67% हो गई है आज शुक्रवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 704 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 54063 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 7289 हों चुके हैं जबकि आज 12 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 716 हो चुकी है आज शाम में 1239 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 45774 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 50 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 10170 हो गई है हरिद्वार में आज 190 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 8677ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर बढ़कर 85.31% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 17 , बागेशवर में 20 चमोली में 19 चम्पावत में 12 देहरादून में सर्वाधिक 242 हरिद्वार में 50, नैनीताल में 73, पौड़ी 66 पिथोड़ागढ़ में 20 रूद्रप्रयाग में 70 टिहरी में 18 ऊधम सिंह नगर में 66 और उत्तरकाशी में 31 मरीज मिले , जिससे राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 156 , बागेशवर 750 , चमोली में 1276 ,चम्पावत में 928 देहरादून 14809, हरिद्वार में 10170 , नैनीताल में 6372 पौड़ी में 2233 पिथोड़ागढ़ में 1217 रूद्रप्रयाग में 874 टिहरी में2684, ऊधम सिंह नगर में 8878,और उत्तरकाशी में 2313 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 54063 हो गई है