पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी का इजहार
हरीश रावत को कांग्रेस की कार्यसमिति में शामिल किया
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शामिल करने तथा पंजाब का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए हरीश रावत को बधाई दी है। इस संबंध में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष चौहान ने कहा कि हरीश रावत को पुनर्गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देने और राष्ट्रीय महासचिव बनाये रखकर कांग्रेस हाईकमान ने उनमें पुनः विश्वास व्यक्त किया है। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे अपेक्षाकृत अधिक महत्व वाले राज्य का प्रभारी बनाकर कांग्रेस हाईकमान ने उनका कद भी बढ़ाया है। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक खान ने कहा कि सोनिया गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का प्रभारी बनाकर उनकी क्षमताओं का सम्मान किया है। पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यह उत्तराखंड के पूरे कांग्रेसियों का सम्मान है। वही कांग्रेस नेताओं ओपी चौहान, नईम कुरैशी, पुरुषोत्तम शर्मा, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, रोशनलाल, सुभाष कपिल ,बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, कैलाश चन्द, बीएस तेजियान, नितिन तेश्वर, मनीष कर्णवाल, नितिन यादव, ग्रेस कश्यप आदि ने हरीश रावत को बधाई दी है।