कोरोना ब्रेकिंग; उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप , 1540 नये मरीज मिले


उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा राज्य में 1540 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 1000 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1192 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 350 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.54% हो गई है बुधवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1540 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 35947 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 11068 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 447 हो चुकी है आज शाम में 1192 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 24277 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 363 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 7543 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 327 मरीज ठीक हुए और कुल 5132 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 68% के पार हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 97 , बागेशवर में 84 चमोली में 31 चम्पावत में 00 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 429 हरिद्वार में 363, नैनीताल में 118 , पौड़ी 51 पिथोड़ागढ़ में 55 रूद्रप्रयाग में 07 टिहरी में 12 ऊधम सिंह नगर में 246 और उत्तरकाशी में 47 मरीज मिले , जिससे राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 979, बागेशवर 469 , चमोली में 5 93 ,चम्पावत में 586, देहरादून 8820 , हरिद्वार में 7543,नैनीताल में 4516 पौड़ी में 1238 पिथोड़ागढ़ में 773, रूद्रप्रयाग में 527 ,टिहरी में 1801, ऊधम सिंह नगर में 6665 ,और उत्तरकाशी में 1437 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 35947 हो गई है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत