कोरोना ब्रेकिंग:उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितो की रिकार्ड बढोतरी,आज1061नये मरीज मिले, देखिये पूरी खबर
उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 1061 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 789 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 67,11% हो गई है बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1061 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 27211 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8500 हैं जबकि मृतको की संख्या 372 हो चुकी है आज शाम में 789 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 18262 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 35 , बागेशवर में 00 चमोली में 32 चम्पावत में 51 देहरादून में आज 251 हरिद्वार में 142, नैनीताल में 36 , पौड़ी 68 पिथोड़ागढ़ में 27 रूद्रप्रयाग में 49 टिहरी में 82 ऊधम सिंह नगर में आज सर्वाधिक 265 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27211 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 142 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 5832 हो गई है, और हरिद्वार में आज 100 मरीज ठीक हुए और कुल 4386 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 75.21% हो चुकी है ।उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 813 बागेशवर 331 , चमोली में 466, चम्पावत में 491, देहरादून 6116 नैनीताल में 3577 पौड़ी में 937 पिथोड़ागढ़ में 487, रूद्रप्रयाग में 416 ,टिहरी में 1611, ऊधम सिंह नगर में 4948 ,और उत्तरकाशी में 1186 हो गई है ।