ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी आज 1390 मरीज मिले


उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा राज्य में 1400 से कुछ कम नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 1100 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1008 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 200 से अधिक केस मिले हैं 200से कुछ कम ठीक हुए हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.09% हो गई है मंगलवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1008 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 34407 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10739 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 438 हो चुकी है आज शाम में 1008 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 23085 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 00 चमोली में 07 चम्पावत में 23 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 421 हरिद्वार में 219, नैनीताल में 226 , पौड़ी 38 पिथोड़ागढ़ में 30 रूद्रप्रयाग में 27 टिहरी में 31 ऊधम सिंह नगर में 318 और उत्तरकाशी में 51 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34407 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 219 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 7180 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 87 मरीज ठीक हुए और कुल 4805 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर गिरकर 67% के पास हो चुकी है ।उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 882 बागेशवर 385 , चमोली में 562 चम्पावत में 586, देहरादून 8391 नैनीताल में 4398 पौड़ी में 1187 पिथोड़ागढ़ में 718, रूद्रप्रयाग में 520 ,टिहरी में 1789, ऊधम सिंह नगर में 6419 ,और उत्तरकाशी में 1390 हो गई है ।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत