पब्जी गेम में सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले युवकों के परिजनों ने आत्महत्या पर शक जताया

 


पबजी गेम खेलने के दौरान आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने जताया शक सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने के दौरान सल्फास खाकर खुदकुशी करने की कहानी ऋषभ और दीपक के परिवार वालों के गले भी नहीं उतर रही है। उन्होंने बेटों के दोस्तों पर शक जताते हुए मौत पर सवाल उठाए हैं। बताते चले कि सहारनपुर के पंजाबी बाग निवासी ऋषभ शर्मा, आशीष त्यागी व दिनेश कुमार निवासी देवबंद सहारनुपर और दीपक निवासी यमुनानगर हरियाणा सिडकुल की महादेवपुरम सीता विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। ऋषभ और दीपक पार्टनरशिप में सिडकुल की कंपनियों में लेबर सप्लाई का काम कर रहे थे। जबकि दिनेश और आशीष त्यागी दूसरी कंपनियों में काम करते थे। बुधवार देर रात करीब ऋषभ और दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। जिससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके रूम पार्टनर दिनेश और आशीष त्यागी ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ और दीपक पब्जी गेम खेलने के आदी थे और बुधवार देर रात तक दोनों पब्जी गेम ही खेल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सल्फास खाया है। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिवार वाले हरिद्वार पहुंच गए और पोस्टमार्टम के बाद हरिद्वार में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने पुलिस से मौखिक शिकायत करते हुए दिनेश और आशीष पर जहर देने का शक जताया है। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि स्वजनों की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत