मेयर ने दिए नाले - नालियों से गुजर रहे पाइप लाईन हटाने के निर्देश

 नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को नाले और नालियों से गुजर रहे पाइप लाइनों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पाइपों के कारण कूड़ा अटकने से नाले चोक होने से पानी सड़क पर बहने की समस्या खड़ी हो रही है। शहर में कई स्थानों पर नाले और नालियां चोक होने की समस्या सामने आने पर मेयर ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सामने आया कि पेयजल, सीवर, गैस और विद्युत लाइनों के पाइप नालों के बीच में डाले गए हैं। नालों के बीच से पाइपों के गुजरने के कारण कूड़ा अटक रहा है। जिससे नाले चोक होने से निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पाइपों के कारण सफाई भी सही ढंग से नहीं हो रही है। इसको देखते हुए मेयर ने नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को निर्देश दिए कि नाले-नालियों से गुजर रहे पाइपों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए जाए। अगर पाइप को हटाने के लिए समयबद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत