कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 412 नए कोरोना संक्रमित मिले और 432 मरीज ठीक हुए

  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 15529हो गई


उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ अच्छा रहा ,जहाँ राज्य में 412 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 432 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 100 से अधिक केस मिले हैंऔर 100 से अधिक ही ठीक हो गए । उत्तराखंड में रिकवरी दर 70.27% हो गई है ! सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 412 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 15529 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4355 हैं जबकि मृतको की संख्या 207 हो चुकी है आज शाम में 432 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 10912 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 01 चमोली में 03 चम्पावत में 02 देहरादून में 27 हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66 , पौड़ी 10 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 01 टिहरी में 25 ऊधम सिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15529 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज सर्वाधिक 131 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 3792 हो गई ।हरिद्वार में आज 114 मरीजो को छुट्टी मिली है। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार आज हरिद्वार में 109 नये केस मिले और कुल 3656 संक्रमित बताये गए हैं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 416, बागेशवर 203 , चमोली में 244, चम्पावत में 244, देहरादून 3012, नैनीताल में 2216 पौड़ी में 402 पिथोड़ागढ़ में 229, रूद्रप्रयाग में 177 ,टिहरी में858, ऊधम सिंह नगर में 3079 ,और उत्तरकाशी में 657 हो गई है ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत