कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड मेआज 411 नए कोरोना मरीजों का पता चला, और राज्य में 169 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में 143 नए केस मिले देखें पूरी खबर
उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 411 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 169 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 62.02% हो चुकी शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 411 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 10432 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3787 हैं जबकि मृतको की संख्या 136 हो चुकी है आज शाम में 169 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 6470 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 36 , बागेशवर में 00 चमोली में 00 चम्पावत में 08 देहरादून में 82 हरिद्वार में 143, नैनीताल में 49 , पौड़ी 09, पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 03 टिहरी में 39 ऊधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 10 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10432 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज रिकार्ड 143 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 2432 हो गई उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 364 बागेशवर 165 , चमोली में 119, चम्पावत में 162, देहरादून में 2154 नैनीताल 1581, पौड़ी 285, , पिथोड़ागढ़ में 203 , रूद्रप्रयाग में 105, टिहरी 637 उधमसिंह नगर में 1865 और उत्तरकाशी में 360 हो गई ।