कोरोना ब्रेकिंग: हरिद्वार में आज 38 कोरोना संक्रमित मिले, देखे कहां - कहां मिले?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में आज कहा गया है कि आज हरिद्वार में 38 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं जिनमें 11 सिडकुल के कर्मचारी हैं 01 स्वास्थ्य कर्मी(डाक्टर) , 04 राजकीय कर्मचारी , 2 फ्लू क्लिनिक /ओपीडी से 14 प्राइम कान्ट्रेक्ट और 2 सर्विलेंस और कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों से हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 3138 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 614 भर्ती हैं जबकि आज 84 मरीजो को छुट्टी दी गई है जनपद में अब तक 48445 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 45308की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 3138 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 2264 की रिपोर्ट आनी बाकी है
आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 368 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है