भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध राजमार्ग पर यातायात आरंभ
सराय- सुभाषगढ- ऐथल- बसेडी खादर राज्य मार्ग संख्या 66 दिनांक 30 जुलाई 2020 को इक्कड गाँव के पास भारी वर्षा के कारण किमी 04 से पैच बह गया था। जिलाधिकारी ने मार्ग बाधित होने की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग को तत्काल सुचारु करने के निर्देश दिये थे। जिस पर आज 3 अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को यातायात हेतु पुनः खोल दिया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग एवं काॅज वे केंद्रीय सड़क निधि(सीआर एफ) के अंतर्गत स्वीकृत है। कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि देहरादून है। (सूवि)