भाजपा मंडल हरिद्वार में वार्ड कमेटियों का गठन

वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कई कमेटियां गठित


आज भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार की एक बैठक माया सेवा सदन शारदा पुरम भूपतवाला हरिद्वार में हुई, बैठक में निम्नलिखित समितियां एवं वार्डो के प्रभारी नियुक्त हुए, सर्वप्रथम पार्षद समन्वय समिति का गठन हुआ जिसमें भूषण सुनेजा, दिनेश पांडे, विकल राठी मनोनीत किए गए। इसके बाद सूचना कमेटी का गठन किया गया जिसमें तरुण नैयर , आदित्य झा, दिनेश पांडे व पूरण पांडे को मनोनीत किया गया। इसके बाद एक कमेटी फ्लेक्स कमेटी का गठन हुआ जिसमें राहुल शर्मा, दिनेश पांडे, तरुण नैयर, वीरेंद्र सेमवाल बनाए गए । भाजपा की एक कोर कमेटी बनाई जिसमें अध्यक्ष के अलावा सुंदर शर्मा , मुकेश पुरी, वीरेंद्र सेमवाल एवं पूरण पांडे तथा रवि चौहान एवं राहुल शर्मा को मनोनीत किया गया । अनुशासन कमेटी बनाई गई जिसमें सुंदर शर्मा, वीरेंद्र सेमवाल, दिनेश पांडे ,पूरण पांडे, वीरेंद्र तिवारी शामिल किए गए। इसके बाद भाजपा मंडल हरिद्वार के जितने भी वार्ड हैं उनमें वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति हुई जो मंडल के पदाधिकारी हैं जिसमें वार्ड नंबर 1 व 2 में श्री मुकेश पुरी व भास्कर जोशी । वार्ड नंबर 3,4 में सीताराम बरौनी । वार्ड नंबर 5,6 में तरुण नैयर। वार्ड 7,8 में रवि चौहान । वार्ड नंबर 9 व 10 में दिनेश पांडे, आदित्य झा तथा 11 ,12 ,13, में राहुल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में तरुण नैयर व राहुल शर्मा महामंत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र सेमवाल, सुंदर शर्मा, भास्कर जोशी, पूरण पांडे आदित्य झा ,मुकेश पुरी, दिनेश पांडे, राम सिंह बबलू, सीताराम बड़ौनी, मंडल मंत्री सुरेंद्र मिश्रा, इष्ट देव सोनी, भूषण सुनेजा, रवि चौहान, मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी तथा कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत