वह कौन सा बुजुर्ग है जो इच्छा मृत्यु चाहता है ?जाने यह खबर
83वर्षीय बुजुर्ग द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने के मामले में संगठन के लोग डीएम ,एसएसपी से मिले
बुजुर्ग द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने के मामले को लेकर डीएम एसएसपी से की मुलाकात हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर 83 वर्षीय बुजुर्ग की ओर से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने के मामले से अवगत कराया। इस मामले में संगठन ने इंसाफ की गुहार लगाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक (83) गौरी शंकर शर्मा बीमारी के कारण शारीरिक कष्ट के चलते और कई और परेशानी की वजह से परिवार से अलग होकर एकांकी जीवन जीने को मजबूर हैं। कई बार शोषण व अधिकार हनन की शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन से कानूनी सहायता न उन्हें नहीं मिली। जिस कारण उन्होंने ने जीवन से क्षुब्ध होकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएम और एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है। जल्द ही अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वरिष्ठ नागरिक आंदोलन की राह अपनाएंगे। मुलाकात करने वालों चैधरी चरण सिंह, योगेंद्र सिंह, रामकुमार शर्मा, विद्यासागर गुप्ता आदि शामिल रहे।