उत्तरी हरिद्वार के किन-किन मेडिकल स्टोरों से जुर्माना वसूला?
बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर तीन मेडिकल स्टोरों पर जुर्माना
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के क्लीनिकों में छापेमारी की। बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराने और केआरएल को सामान्य कूड़ा देने पर तीन क्लीनिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की। वहीं, कूड़े का नियमानुसार निस्तारण न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। मंगलवार को बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर निगम का छापेमारी अभियान जारी रहा। सबसे पहले नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्या भीमगोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने एक क्लीनिक में छापा मारा। क्लीनिक संचालक बायोमेडिकल वेस्ट और सामान्य वेस्ट के पंजीकरण की रसीद प्रस्तुत नहीं कर पाए। वहीं क्लीनिक में कूड़े का काफी ढेर था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने क्लीनिक संचालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद उन्होंने उसी क्षेत्र में एक हेल्थ क्लीनिक का निरीक्षण किया। क्लीनिक संचालक का बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन के लिए पंजीकृत तो था लेकिन सामान्य कूड़ा नहीं दे रहा था। वहीं, क्लीनिक संचालक के पास बीते पांच दिनों के बायोमेडिकल वेस्ट देने की एंट्री भी नहीं थी। टीम ने खड़खड़ी में गीता कुटीर के पास भी एक क्लीनिक की जांच की। क्लीनिक संचालक न बायोमेडिकल और सामान्य वेस्ट दोनों का पंजीकरण नहीं था। दोनों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया। टीम में सेनेट्री इंस्पेक्टर श्रीकांत चैधरी, सुनीत कुमार, मनोज कुमार और पीआरडी जवान शामिल रहे।