महानगर व्यापार मंडल महामंत्री ने जिलाधिकारी से क्या मांग की?
राखी पर्व पर दुकानदारों को छूट मिले- सुनील सेठी
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर अगले शनिवार व रविवार को लगने वाले लोकडाउन में राखी व त्यौहार से संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानों को खोले जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। पत्र में सुनील सेठी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को है। अधिकांश लोग राखी व त्यौहार से संबंधित सामान एक दिन पूर्व ही खरीदते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को होने की वजह से लोग पर्व की खरीददारी शनिवार व रविवार को करेंगे। इसलिए प्रति सप्ताह शनिवार व रविवार को लगने वाले लाॅकडाउन के तहत राखी आदि सामान बेचने वाले दुकानदारों को दुकान खुली रखने की छूट दी जाए। जिससे दुकानदार नुकसान से बच सकें तथा आम लोगों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।