महामहिम राज्यपाल ने कहां किया रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना?

राज्यपाल दक्षिण काली मंदिर पहुंची 


बेबीरानी मौर्य ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि सदाशिव महादेव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। भगवान शिव की कृपा से जल्द ही कोरोना वायरस समाप्त होगा और उत्तराखण्ड सहित पूरा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित सावन माह में नियमित रूप से रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव व मां काली की पूजा अर्चना करने वाले साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साधक को भगवान शिव व मां काली दोनों की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव व मां काली की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान शिव पूरे सावन पर्यन्त हरिद्वार में रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं और अविरल व कलकल बहने वाली मां गंगा की भांति पूरे सावन माह में महादेव की कृपा भक्तों पर असीम रूप से बरसती है। इस दौरान जिलाधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई, एसडीएम कुसुम चैहान, सीओ पूर्णिमा गर्ग, आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, स्वामी विवेकानंद ब्र्हम्मचारी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, अनूप भारद्वाज, पंडित शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत