मास्टर सतीश शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर धन बर्बादी रोकने की मांग की

रपटे की जगह पुलिया बनाई जाए


मोहल्ला रक्षा समिति के अध्यक्ष मास्टर सतीश चंद शर्मा ने उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव एक पत्र भेजकर वेदनिकेतन को शमशान घाट खड़खड़ी से जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया बनाकर स्थाई समाधान की मांग की है। सतीश शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि इस मार्ग पर पहले भी रपटा बना था जो बरसात की भेंट चढ़ गया था अब बन रहा रपटा भी बरसात में बह गया है। इस प्रकार बार बार इसका निर्माण करने में जन धन की बड़ी हानि हो रही है अतः शासन को इस मार्ग के स्धाई समाधान करना चाहिए, उसका एक मात्र समाधान इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण है चूँकि बाहर से खड़खड़ी शमशान घाट पर आने वाले इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, इसलिए शासन को इस मार्ग के स्थाई समाधान पर ध्यान देना चाहिए।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत