कोरोना महामारी के चलते महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने 15 दिन के लिए सिडकुल की फैक्ट्रियां बंद करने की मांग की

 


 


हरिद्वार में फैलते कोरोना के दृष्टिकोण सिडकुल की समस्त फैक्टरियों को कम से कम 15 दिन बन्द करें जिला प्रसाशन एवं कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था करवाये राज्य सरकार - सुनील सेठी।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने उत्तराखण्ड सरकार मुख्य सचिव एवँ जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर हरिद्वार जिले में फैलते कोरोना की रोकथाम को सिडकुल की सभी फेक्ट्रियो को कम से कम 15 दिन के लिए बन्द करवाये जाने की मांग की। साथ ही राज्य सरकार से वहाँ कार्यरत कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था भी करवाये जाने की मांग की । सुनील सेठी ने पत्र में अवगत करवाया कि जिस प्रकार पिछले 2 दिनों में सिडकुल की फेक्ट्रियो में कोरोना के रिकार्ड मरीज मिले है वो घातक है उनके सम्पर्क में आये कुछ लोग आगे भी पॉजिटव मिलने की संभावना है । सिडकुल में हरिद्वार जिले के तमाम इलाको के लोग कार्य करते है जिनके कारण बीमारी हर जगह पैर पसार सकती है उनकी सूची एकत्रित कर जल्द से जल्द रेपिड टेस्ट करवाये जाने भी आवाश्यक है । जिला प्रसाशन ओर राज्य सरकार को हरिद्वार जिले में कोरोना को रोकने के लिए सख्ती से सिडकुल की फेक्ट्रियो को बन्द करवाया जाना अति आवाश्यक है वरना भविष्य में परिणाम घातक साबित होंगे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत