कोरोना अपडेट:हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिवो की लगातार बढ़ोतरी ,आज 11 मरीज कहां मिले?
सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में आज फिर 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक अन्य मिला सलेमपुर में
आज सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी मे 10 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं पिछले 3 दिनों से इस कंपनी में मिल रहे कोरोना संक्रमितो की संख्या 43 हो गई है। इन कोरोना मरीजों में अधिकांश हरिद्वार जनपद और ऋषिकेश जनपद देहरादून के रहने वाले हैं। आज मिले मरीज हरी आश्रय क्लोनी बहादराबाद ,निवासी 3 मरीज ,दीप गंगा अपार्टमेंट नवोदय नगर रोशनाबाद ,न्यू सुभाष नगर, दिनारपुर सुभाष गढ ,उग्रसेन नगर ऋषिकेश तथा श्यामपुर ऋषिकेश निवासी बताए गए हैं । इनके अलावा एक अन्य कोरोना संक्रमित मिला है यह 65 वर्षीय सलेमपुर राजपूताना जनपद हरिद्वार निवासी बताया गया है। इस प्रकार आज हरिद्वार में कोरोना संक्रमितो की संख्या ग्यारह हो गई है।