किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

  पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया


थाना पुलिस ने क्षेत्र से एक किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता होने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने रावली महदूद के एक युवक पर अपरहण का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना दो दिन पहले की है जब किशोरी अपने घर पर थी और परिजन काम से बाहर गए थे। आरोप है कि रावली महदूद निवासी नितिन कुमार किशोरी को घर से अपहरण कर ले गया। जब किशोरी शाम तक भी घर नहीं लौटी परिजनों ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो युवक का नाम सामने आया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अपने स्तर से तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। शुक्रवार देर रात केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि युवक की तलाश में पुलिस द्वारा रावली महदूद व हरिद्वार और ज्वालापुर मैं दबिश दी गई। लेकिन युवक वहां से भाग निकला। एसओ ने बताया कि नितिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत