किसने कहा, बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं ?

मुख्य विकास अधिकारी ने नई एस ओ पी का पूरा पालन करने के  निर्देश दिये


मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा है कि प्रवासियों को क्वारंटाइन करने में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नई एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिग प्रोसिजर) का पूरा पालन करने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण न फैल सके। शुक्रवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर विकास भवन में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि बाहर से लगातार प्रवासी आ रहे हैं। जिसमें ट्रेन और सड़क से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है, लेकिन प्रवासियों को क्वारंटाइन करने में लापरवाही बरते जाने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। क्वारंटाइन में की जा रही लापरवाही से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसलिए बाहर से आने वाले प्रवासियों को नई एसओपी के अनुसार क्वारंटाइन किया जाए। एडीएम वित्त और राजस्व केके मिश्रा ने कहा कि ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों को नाम समेत सभी जानकारी जुटाकर सूचीबद्ध कर रेलवे स्टेशन पर ही क्वारंटाइन की प्रक्रिया शुरू की जाए। सड़क से आने वाले प्रवासियों की भी बॉर्डर से ही क्वारंटाइन की व्यवस्था कर ली जाए। बताया कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फैसिलिटी और ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया जाए। गांव में अगर किसी के यहां होम क्वारंटाइन की व्यवस्था न हो तो उन्हें सरकारी भवनों में क्वारंटाइन किया जाए। कहा कि जिले में केवल हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के लोगों को क्वारंटाइन किया जाए। शेष जिले के लोगों को चेक करने के बाद सीधे आगे भेज दिया जाए। क्योंकि उनकी व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है। कहा कि कोरोना संक्रमण प्रवासियों से फैल न सके। इसलिए क्वारंटाइन में जरा भी लापरवाही न की जाए। बैठक में एसडीएम हरिद्वार कुश्म चैहान, रुड़की एएसडीएम गोपाल सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, डॉ. पंकज जैन सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत