कई दिन से चल रहा है यह अलग-अलग का मामला, राज्य हेल्थ विभाग और सीएमओ के कोरोना आंकड़े अलग-अलग
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है
कोरोना संक्रमण का मामला,जनपद,राज्य की रिपोर्ट अलग अलग सीएमओ के अनुसार सोमवार को जनपद में 45,राज्य कंट्रोल के अनुसार संख्या 118 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1221 हो गयी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 212 हो गई। सोमवार को जनपद के सीएमओं कार्यालय द्वारा जारी विज्ञति के अनुसार जनपद में 45 पाॅजिटिव पाये गये,लेकिन राज्य कंटोल की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में सक्रमितों की संख्या 118 है। सोमवार को जनपद मंे 54 पाॅजिटिव लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में कुल 589 कोरोना के एक्टिव केस है,जिसका उपचार जारी है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में फिलहाल 52व्यक्ति भर्ती है,अब तक कुल 4093व्यक्तियों को फेसिलिटि केन्द्रो में भर्ती कराया गया है,जिनमें से 4041व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है। सोमवार तक 23980 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 22122 व्यक्तियों की रिर्पोट आ चुकी है।1858 सैम्पल के रिर्पोट का इंतजार है। अब तक जनपद में 20891 सैम्पल की जांच रिर्पोट नेगेटिव तथा 1221 रिर्पोट पाॅजिटिव पायी गयी है। सोमवार को 480 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 212 हो गयी है। कंटेनमेंट जोन में सभी जरूरी व्यवस्थायें की जा रही है,साथ ही सैम्पिलिंग का कार्य भी जोरो पर जारी है।