ज्वालापुर कोतवाली पर तैनात सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला, कोतवाली परिसर सील , कोतवाली रेल चौकी पर स्थानांतरित

  जनपद में अब तक पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए


थाना ज्वालापुर में तैनात सिपाही के कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि होने के बाद कोतवाली परिसर को सील कर सेनेटाइज कराया जा रहा है,जबकि कोतवाली को रेल चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है। कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। सिपाही के  संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही हरिद्वार जनपद पुलिस में पांच पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इससे पहले बहादराबाद थाना में तैनात सिपाही के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद बहादराबाद थाना परिसर को सील कराने के बाद सेनेटाइजिंग कराया गया। पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सर्तकता बरतने के निर्देश दिए है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत