हरिद्वार कोरोना: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार आज हरिद्वार में 99 कोरोना पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के अनुसार आज मिले 47 कोरोना मरीज

एक ही विभाग द्वारा जारी कोरोना जानकारी मे अंतर क्यों ?ग


**जनपद में गुरूवार को 99संक्रमित मरीजों की पहचान,1883सैम्पल की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिर्पोट का इंतजार**


जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। गुरूवार को जनपद में 99 पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई,जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 299 हो गई। गुरूवार को 75व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। खास बात यह है कि अभी जनपद एवं राज्य मुख्यालय से जारी आॅकड़ों में अन्तर बरकरार है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 8सौ से ज्यादा है। गुरूवार को जनपद से कुल 1164 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को जनपद में 99 संक्रमित की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से हलांकि 514 स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि अन्य का उपचार जारी है। जनपद से अब तक कुल 26298 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमेे से 24084 सैम्पल की जांच रिर्पोट आयी है,इनमें से 22761 निगेटिव तथा 1443 रिपोट पाॅजिटिव पाया गया है। अभी भी 1883 व्यक्तियों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है।गुरूवार को 1164 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। इसके साथ ही जनपद मे कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 279 हो गयी है,हालंकि राज्य कंट्रोल रूम से जारी आकड़ा 299 है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में अन्य जनपदों के 58व्यक्तियों सहित 4128 को भर्ती किया गया है तथा 4070 व्यक्तियों को अब तक अवमुक्त किया जा चुका है


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत