हरिद्वार कोरोना ब्रेकिंग: हरिद्वार में 171 नए मरीज मिले ,आज तक का रिकॉर्ड टूटा

 


हरिद्वार सिडकुल में  जिस कंपनी में  पिछले  3 दिन से  67  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे  आज उस हिंदुस्तान यूनिलीवर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 220 हो गई है, आज अभी तक 153 नए मरीज यहीं पर मिले हैं और,जांच जारी है, जिस तरह से  कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं अभी और बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।इसके अलावा   हरिद्वार जनपद में  अट्ठारह नये कोरोना  पॉजिटिव मिले हैं और इन्हें मिलाकर आज हरिद्वार में 171 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है इतनी बड़ी संख्या संक्रमितो के पाये जाने से हरिद्वार में हड़कंप मच गया है यहां मिले अधिकांश संक्रमित हरिद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हैं कुछ ऋषिकेश क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत