हरिद्वार की बड़ी खबर: आज 204 कोरोना पॉजिटिव मिले, देखें पूरी खबर

उत्तराखंड में आज 451 कोरोना पॉजिटिव  मिले ,आंकड़ा हुआ 5300 पार


उत्तराखंड और हरिद्वार दोनों के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा ,जहाँ राज्य मेंजो 451 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें से 204 हरिद्वार के हैं वहीं राज्य में 52मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 65-17% हो चुकी है बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में रिकार्ड 451नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 5300 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1856 हैं जबकि मृतको की संख्या 57 हो चुकी है आज शाम में 52मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3349 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 04देहरादून में 43, हरिद्वार में 204,नैनीताल में 73, टिहरी में 06,ऊधम सिंह नगर में 98 उत्तरकाशी 09 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5300 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 204 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 981 हो गई है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा224 बागेशवर 95 , चमोली में 82 चम्पावत में 76 देहरादून में 1221 नैनीताल 788 पौड़ी 190 पिथोड़ागढ़ में85, रूद्रप्रयाग में 67, टिहरी 488 उधमसिंह नगर में 861और उत्तरकाशी में 142 हो गई ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत