हरिद्वार की औद्योगिक इकाइयों को जिलाधिकारी ने क्या निर्देश दिया?

कोरोना की बढ़ती वजह से जिलाधिकारी ने हरिद्वार की समस्त औद्योगिक इकाइयों मे 10% कर्मचारियों को कार्य पर बुलाने का निर्देश


 जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने हरिद्वार में अचानक तेजी से बढते कोरोना संक्रमण मामलों के दृष्टिगत समस्त औद्योगिक इकाइयों में कुल कार्मिक क्षमता की कुल 10% मेन पावर को ही बुलाये जाने के निर्देश दिये सभी कंपनियों को दिये। जिलाधिकारी ने संक्रमण नियंत्रण के लिए विकास खण्डों, निगम तथा पालिका क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए विलेज रिस्पांस टीम व सिटी रिस्पांस के लिए 30 नयी टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब कुल 58 टीमों को काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य करेंगी। उन्होंने टीम कार्मिकों तथा वीआरटी सीआरटी नोडल अधिकारी को वृहद स्तर पर काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है जनहित में परिस्थिति अनुसार कड़े निर्णय लिए जायेंगे(सूवि)


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत