हरिद्वार ब्रेकिंग -जिलाधिकारी ने कल दिनांक 25 जुलाई और 26 जुलाई शनिवार और रविवार बाजार बंदी के लिए क्या आदेश दिया? देखें पूरी खबर

हरिद्वार में 25 और 26 जुलाई को पूर्णत:  लोक डाउन रहेगा- जिलाधिकारी हरिद्वार


हरिद्वार में 25 और 26 जुलाई को पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा, आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी करके निर्देश दिये हैं जिसमें आवश्यक वस्तुओं और सेवाएं, दवा की दुकानें, पैट्रोल पंप और गैस ,डेरी की दुकान, होम डिलीवरी, मीट मछली की दुकान, फल और सब्जियों की दुकान, स्वास्थ्य विभाग पेयजल नगर निगम विद्युत विभाग के कार्यालय औद्योगिक इकाइयों का संचालन, कृषि कार्य, निर्माण कार्य, मदिरा दुकानें, होटल, मिठाई की दूकान और बेकरी को इससे मुक्त रखा गया है 29 जून और 02जुलाई की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत