हर की पैड़ी पर दीवार गिरने की जांच होगी , कमेटी गठित- जिलाधिकारी

दीवार गिरने को लेकर संयुक्त कमेटी का गठन


हरकी पैड़ी पर दीवार ढहने की घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने संयुक्त समिति गठितकी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। भूविज्ञान टीम ने एक रिपोर्ट दी है , टीम द्वारा कल(आज)अतिम रिपोर्ट दी जाएगी। हादसे के वक्त आसपास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ,गंगा सभा के कार्यालय पर तैनात कर्मचारी गणों और बाजार चौकीदार से भी जांच में अहम सुराग मिल सकते हैं।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

सैनिक कल्याण मंत्री ने शहीदों और उनके परिजनों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया