हाईवे स्थित होटल में कौन से युवक भाजपा में शामिल हुए?

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि श्री मुकेश कौशिक ने 30 युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई


भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार मंडल की एक बैठक हाईवे स्थित एक होटल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार ने की जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश कौशिक प्रतिनिधि श्री मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार थे। इसमें मुख्य रूप से मध्य हरिद्वार मंडल के अध्यक्ष  राजकुमार अरोड़ा व लोकप्रिय पार्षद श्रीमती सपना शर्मा उपस्थित हुई । बैठक में कांग्रेस से आए 30 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा की सदस्यता लेने वालों में श्री बासु ,श्री चिराग ,श्री सार्थक ,श्री श्रेय शास्त्री , मोहित पव्वाल ,श्री करण कुमार ,श्री यूनिस ठाकुर ,श्री देव ,श्री चित्रा पांडे, श्री देव शर्मा ,श्री अमन कुमार ,श्री वरुण कुमार ,श्री संतोष कुमार ,श्री इशरत खन्ना, श्री अनुज गुप्ता , श्री शुभम वशिष्ठ ,श्री आदित्य चंचल ,श्री अमित कुमार, श्री रोहित पर्चा ,श्री चिराग कुमार ,आकाश पालीवाल, भगत सिंह ,श्री संस्कार ठाकुर , श्री कुशाग्र अग्रवाल ,श्री तरुण ,श्री अमन गोदियाल ,श्री अमर लोहार ,श्री सौरभ वेद ,श्री सागर डोगरा ,को मुकेश कौशिक व वीरेंद्र तिवारी जी ने माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाई।


इस अवसर पर भाजपा मंडल हरिद्वार के महामंत्री  तरुण नैयर ने कहा सभी साथियों का भा ज पा में आने पर स्वागत है  इस अवसर पर महामंत्री राहुल शर्मा , संगीत मदान , गौरव भारद्वाज , आदित्य झा , विष्णु अरोड़ा , पार्थ दुबे अध्यक्ष जनता युवा मोर्चा मध्य हरिद्वार,  विक्की आडवाणी , अजय जोशी, तथा भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रमुख  विकल राठी , सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट , बलकेश राजोरिया ,आदि बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे मुकेश कौशिक  ने कहा की भारतीय जनता पार्टी में सभी आये युवकों का भाजपा में स्वागत है तथा उन्होंने कहा कि भाजपा को मजबूत करने के लिए आप और हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे । वीरेंद्र तिवारी ने कहा की सभी युवको का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। आप भारतीय जनता पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें अब तक 16 करोड़ सदस्य बन चुके हैं आपका उसमें शामिल होने बहुत बहुत शुभकामनाएं । राजकुमार अरोड़ा अध्यक्ष भाजपा मध्य हरिद्वार व श्रीमती सपना शर्मा ने कहा की भाजपा परिवार में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है तथा भाजपा आपके सभी सुख दुख में आपके साथ खड़ी रहेगी। द्वारा वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत