एम्स ऋषिकेश में एक अन्य कोरोना( मधुमेह ) पेशेंट की मौत

एम्स में उपचार के दौरान एक अन्य कोरोना पेशेंट की मौत


अपडेट्स एम्स ऋषिकेश में सोमवार को ऊपरी जठरांत्र में रक्तस्राव व मधुमेह से ग्रसित कोविड-19 संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु हो गई। काशीपुर, उत्तराखंड निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को बीती 17 जुलाई (शुक्रवार) को चित्तभ्रमित अवस्था मे एम्स, ऋषिकेश की इमरजेंसी में लाया गया था, पेशेंट पिछले 3 दिनों से ऊपरी जठरांत्र में अत्यधिक रक्तस्राव से ग्रसित था, साथ ही पेशेंट मधुमेह रोग से ग्रसित था। जहां चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति का कोविड सेंपल लेकर उपचार शुरू किया। उक्त पेशेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। सोमवार को इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत