डेंगू को लेकर नगर निगम ने किया सचल दस्ते का गठन

डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने की मुहिम शुरू


डेंगू ने दस्तक दे दी है। लिहाजा नगर स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। चार सदस्यीय सचल दल का गठन किया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने और डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए सचल टीम हरकत में आ गई है, जो होटल, आश्रम और धर्मशालाओं का निरीक्षण कर डेंगू का लार्वा नष्ट करने में जुटी है। टीम ने शिवमूर्ति चैक स्थित होटल पनामा और रुद्राक्ष में पानी की टंकियों और कूलर का निरीक्षण किया। होटल पनामा में एक कूलर और दो पानी की टंकी में मच्छर का लार्वा पाया। उसे तत्काल खाली कराकर एंटी लार्वा स्प्रे किया। इसी तरह होटल रुद्राक्ष में तीन पानी की टंकियों में मच्छर का लार्वा मिला। इस पर सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार ने सभी होटल स्वामियों को कहीं भी पानी जमा न होने देने और टंकियों को ढककर रखने की सलाह दी।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत