ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्पल कुमार सिंह की जगह ओमप्रकाश होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव
उत्तराखंड में कार्य कर रहे सभी आई ए एस में वरिष्ठ हैं और 1987 बैच के आइ ए एस हैं ओम प्रकाश सिंह ,इनकी नियुक्ति से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। दोनों का हरिद्वार से नाता रहा है। मुख्यसचिव बनाए गये ओमप्रकाश व निवृत मुख्यसचिव उत्पलकुमार सिंह में हरिद्वार के संदर्भ में एक समानता है।यह दोनों ही 2004 में हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेलाधिकारी रह चुके हैं।पहले तत्कालीन तिवारी सरकार ने ओमप्रकाश को मेलाधिकारी बनाया लेकिन कुछ समय बाद यह दायित्व उत्पलकुमार सिंह को सौंप दिया गया।मेला उत्पलकुमार सिंह ने मेलाधिकारी के रुप में सम्पन्न कराया।