ब्रेकिंग न्यूज़; जिलाधिकारी ने बताया की हरकी पैड़ी की दीवार कैसे गिरी? देखें पूरी खबर
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट ने किया खुलासा, दीवार जलभराव से गिरी
हरकी पैड़ी की दीवार आकाशीय बिजली से नहीं बल्कि भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के लिए किए गए गड्ढे में पानी भरने से हुई इस बात की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई 3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि इस तरह से जल भराव की पुनरावृत्ति ना हो ऐसे उपाय किए जाएंगे और शीघ्र ही इस दीवार का निर्माण कर श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को दूर किया जायेगा । सिंचाई विभाग ने कहा है कि दीवार निर्माण आईओसी के सीएसआर फंड से कराया जाएगा लेकिन अभी तक किसी विभाग ने हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है।
विदित हो कि हरिद्वार के कई समाजसेवी और व्यापार मंडल विद्युत विभाग द्वारा खोदे गए इन गड्ढों के साथ के साथ भरने की मांग करते चले आ रहे हैं। हम यहां यह भी बता दें कि हमने अपने पोर्टल में उसी दिन बता दिया कि दीवार गिरने का कारण विद्युत विभाग द्वारा बिछाई गई भूमिगत लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों में जलभराव का कारण हो सकता है।