बीएचईएल और रेलवे के प्रयास से कौन सी योजना सफल हुई

भेल हरिद्वार में  साडे 4 महीने में भारतीय रेल के लिए सोलर पीवी प्लांट कमीशन किया


भेल ने भारतीय रेल के लिए सोलर पीवी प्लांट कमीशन किया हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने भारतीय रेलवे के लिए मध्य प्रदेश के बीना में स्थित 1.7 मेगावाट के सोलर पीवी प्लांट को सफलतापूर्वक कमीशन किया है। यह प्लांट सीधे भारतीय रेलवे के ट्रैक्शन सिस्टम को बिजली देगा। सौर ऊर्जा के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि सौर ऊर्जा का उपयोग सीधे ट्रैक्शन से संबंधित कार्यों के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना को भेल और भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयासों से मूर्त रूप दिया गया है। भेल द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण काम में आए व्यवधान के बावजूद भेल ने सिर्फ साढ़े चार महीने में इस परियोजना को पूरा किया है। यह कंपनी की भारतीय रेलवे की खाली जमीन पर टर्नकी आधार पर विकसित की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस प्रोजेक्ट के लिए पहली बार सिंगल फेज 850 किलोवाट सोलर इनवर्टर और 400 वोल्ट, 25 किलोवोल्ट ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर का विकास किया गया है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत