बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में लोक डाउन किसने कराया?
लॉक डाउन का पालन इस बार सख्ती से कराया जाएगा जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिया संकेत
शनिवार और रविवार दो दिन का फिर से लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन का पालन इस बार सख्ती से कराया जाएगा। अनावश्यक रूप से घूमने वालों का इस बार चालान किया जाएगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है। हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार का लॉकडाउन किया था। पिछले सप्ताह से हरिद्वार में लॉकडाउन लागू किया गया था। तब बाजार तो बंद थे, लेकिन सड़कों पर भीड़ कम नहीं हुई थी। उद्योग, जरूरी कामगाज और आवश्यक वस्तुओं के लिए लॉकडाउन में आने जाने की छूट दी थी। लेकिन पिछली बार काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले थे। पुलिस ने पिछली बार लोगों को जागरूक किया था। इसी कारण पुलिस ने कम ही कार्रवाई की थी। लेकिन पिछले सप्ताह की अपेक्षा संक्रमण और अधिक बढ़ा है। ऐसे में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सीओ को निर्देश दिए है कि सभी अपने सर्किल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। शनिवार और रविवार को दो दिन का लॉकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।