आज व्यापारियों ने कोतवाली पर हंगामा क्यों किया?
जिला और शहर व्यापार मंडल (गुलाटीगुट) ने कोतवाली हरिद्वार में सीपीयू के खिलाफ हंगामा किया
आज शहर और जिला व्यापार मण्डल ने सी पी यू का घेराव कर खरीखोटी सुनाई व कोतवाली में व्यपारियो ने काफी हंगामा किया बाद में सी पी यू ने चालान केंसिल कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। घटना इस प्रकार बतायी गई है कि कुछ दुकानदार बाई पास से बाजार की तरफ आ रहे थे वहां वनविभाग के ऑफिस के बाहर सी पी यू वाले खड़े थे उन्होंने व्यपारियो को रोक कर 8000-8000 रुपये के चालान काटने शुरू कर दिये और इतने मोटे चालान का कारण पूछने पर व्यपारियो से दुर्व्यवहार करने लगे इस पर उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो को सूचना दी वहां प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, सुरेश गुलाटी, राजकुमार गुप्ता, वेद अरोड़ा, गोपाल तलवार, विक्की आडवाणी, मनोज ननकनी, विजय शर्मा आदि ने मौके पर पहुँच कर सी पी यू का घेराव कर उनको उन्हें कोतवाली हरिद्वार ले आये जहाँ जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी और शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर चालान डिलीट करवायेऔर उक्त पुलिस कर्मियों का कहीं ओर स्थानान्तरण करने की बात की। तब कहीं जाकर व्यापारियों का रोष शांत हुआ।