आज शिक्षा मंत्री ने हरेला पर्व को लेकर छात्र-छात्राओं से क्या कहा?

हरेला पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है - अरविंद पांडे ,शिक्षा मंत्री


हरेला पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है-शिक्षामंत्री हरिद्वार। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हरेला पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रविवार की शाम को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में हरेला पर्व के तहत पौधारोपण के दौरान यह बात कही। कहा कि छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने किया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जीजीआईसी की छात्रा अंजलि बंगारी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के पुरस्कार से नवाजा। जबकि इंटर की टॉपर शबा, साहिबा और हाईस्कूल की टॉपर अफ्शा को भी सम्मानित किया। छात्राओं की ओर से मंत्री का स्वागत ढोल व बैंड बजाकर किया गया। इसके साथ ही छात्राओं ने उन्हें अपनी ओर से तैयार किए गए थैले में फूलों के बीज डालकर दिए। एक गंगाजली भी भेंट की। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने स्कूल में ऑडिटोरियम और भोजनशाला बनाने की मांग को लेकर एक पत्र मंत्री को सौंपा। उन्होंने इन्हें बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिवप्रसाद खाली, हेमलता शुक्ला, अनुराधा, सुषमा दास, संध्या कांडवाल, योग्यता नेगी, अनु सिंह, अंजना आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत