आज भाजपा नेताओं ने किस छात्रा का स्वागत और उत्साह वर्धन किया?
डीपीएस स्कूल की प्रथम आई छात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन और उत्साह वर्धन किया
आज कुमारी भाविका सुनेजा जो कि कक्षा 10 में अपने डीपीएस स्कूल में प्रथम आई है। इस अवसर पर भाजपा मंडल हरिद्वार ने कु०भाविका सुनेजा के निवास पर जाकर उसे बधाई देते हुए उसका उत्साहवर्धन किया तथा उसे आशीर्वाद दिया कि वह और अधिक तरक्की करें । इस अवसर पर विकास तिवारी महामंत्री जिला भाजपा हरिद्वार , वीरेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार, तरुण नैयर महामंत्री भाजपा मंडल हरिद्वार, अनिरुद्ध भाटी व विनीत जोली पार्षद गण ,एवं दिनेश पांडे, इष्ट देव सोनी, चंद्रकांत , सुरेंद्र मिश्रा , गौरव भारद्वाज , दीपांशु विद्यार्थी शर्मा, एवं सुनेजा परिवार एवं बहुत से भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।