यूथ कांग्रेसियों ने हरिद्वार के सांसद सह मंत्री को गली-गली खोजा
जैसी आपदा के दौरान गायब रहने का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को नगर में गली-गली ढूंढा। कई स्थानों पर उनके लापता होने के पोस्टर जगह-जगह लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। कोरोना के मददे्नजर शारीरिक दूरी मानकों का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता ज्वालापुर स्थित जिला यूथ कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां से आर्यनगर, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नंद विहार स्थित कैंप कार्यालय, चंद्राचार्य चैक आदि स्थानों पर जनता से सांसद के बारे में पूछते पोस्टर चिपकाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के समय सांसद को जनता के बीच होना चाहिये, लेकिन सांसद गायब हैं। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि सांसद के कैंप कार्यालय में भी तालों को जंक लग गया। सांसद जनता की सुध नहीं ले रहे। विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर और तनवीर कुरैशी ने कहा कि इस आपदा में सांसद अपनी कविता और किताबों का विमोचन कर रहे हैं पर हरिद्वार की जनता को नहीं देख रहे । अनिल भास्कर और हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि सांसद अज्ञातवास में चले गए । अब उनको न पहाड़ की चिता और न देश की। बस राजनीति चमकाने के लिये कविताएं लिख रहे हैं। इस अवसर पर नीतू बिष्ट, जितेंद्र सिंह, कैश खुराना, धीरज शर्मा, अमित चंचल, शिवम गिरी, रोहित महरा, अमरप्रीत, नासिर गौड़, शहनवाज कुरैशी, इरफान भट्टी, शिवम खुराना, राजा, राकेश, जगदीप ओसवाल, अमनदीप सिंह आदि शामिल थे। इधर लालढांग क्षेत्र के यूथ कांग्रेसियाो ने भी निशंक के लापता होने के पोस्टर लगाए। बाबू खटाना, नूर भडाना, इम्तियाज चेची, अकरम बानिया, अकरम गुर्जर,अजमल, आरिफ, अमिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद के गायब रहने के आरोपों को किया खारिज,दावा लगातार जनता के सम्पर्क में हरिद्वार। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर युवा कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए प्रेस को जारी बयान में भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहा की वैश्विक आपदा के इस संकट काल में भी कांग्रेसी सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं! उन्होंने कहा कि इस संकट काल में भी कांग्रेसी संकीर्ण मानसिकता की घटिया राजनीति कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं जो की निंदनीय एवं वास्तविक हकीकत से कोसो दूर है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री निशंक हरिद्वार से सांसद होने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिक्षा जैसे अहम मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री भी हैं। वह देश की समस्त शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारियों को पूरी कर्मठता एवं कुशलता से निभा रहे हैं! इसके साथ साथ ही वह अपने संसदीय क्षेत्र में भी लॉक डाउन के समय निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क बनाकर जनता की समस्याओं को दूर करने के जरूरी निर्देश दे रहे हैं। डा.निशंक ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी भोजन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, आदि जनता तक पहुंचवाया। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर सभी को मिलकर जनहित में कार्य करना चाहिए!