प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2020 के चुनाव परिणाम घोषित

अध्यक्ष दीपक नौटियाल ,महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी और कार्यकारिणी के 14 सदस्य इन्हीं के पैनल वाले जीते


आज प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव और का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दीपक नौटियाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर धर्मेंद्र चौधरी और मनोज रावत के बीच मुकाबला था। जिसमे धर्मेंद्र चौधरी को 77 और मनोज रावत को 52 वोट प्राप्त किये और धर्मेंद्र चौधरी महामंत्री चुने गए। वही 14 सदस्यी कार्यकारणी के लिए हुए चुनाव में अमित शर्मा अवधेश शिवपुरी आशु शर्मा अरुण शर्मा डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी गोपाल कृष्ण पटुवर जोगेंद्र मावी कुलभूषण शर्मा मेहताब आलम प्रशांत शर्मा सुभाष कपिल सूर्यकांत बेलवाल स्वरूप पुरी विकास झा चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, डा. शिव शंकर जैसवाल, सरदार रघुवीर सिंह, सुनील दत्त पांडे, कमल कांत बुधकर,संजय आर्य अविक्षित रमण, संजय रावल, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, एवं,प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत