लोकडाउन उल्लंधन पर 9 लोगों पर केस दर्ज
लोकडाउन तोड़ने वालों पर कार्यवाही
नोडल अधिकारी (क्वारंटीन कंट्रोल रूम रोशनाबाद द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज दिनांक 07 जून 2020 को होम क्वारंटीन का उल्लंघन करते पाये जाने पर ग्राम धनपुरा के 01, ग्राम दाबकी खेड़ा जोगावाला 01, विकास कॉलोनी जगजीतपुर कनखल के 04 तथा नूरपुर पंजनहेडी के 03 व्यक्ति सहित कुल 9 लोगों विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।(सू वि)