कोविड-19 में सफाई कर्मचारियों का किसने किया सम्मान ?

  श्री राम कृष्ण मिशन ने 125 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया


श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने नगर निगम हरिद्वार के एक सौ पच्चीस सफाईकर्मियों को कोविड-19 संकट काल के समय स्वच्छता अभियान सुजालपुर से जलाने पर उनका सम्मान किया और उन्हें खाद्यान्न की 125 किट भेंट की कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी विवेकानंद परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सफाई कर्मियों मैं अपनी जान जोखिम में डालकर हरिद्वार नगर की सफाई की और पूरे शहर को सेनीटाइज किया उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का समाज में स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है मिशन हमेशा उनका सम्मान प्रदान करता रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है उन्होंने कहा कि समाज में सफाई कर्मियों का विशिष्ट स्थान है उनके बिना हम स्वच्छता की कल्पना भी नहीं कर सकते कोविड-19 में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर औरों की जान बचाई यह बड़ा मानवीय कार्य है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास है इसलिए हमें सफाई अभियान कार्यक्रम को सफल बनाना होगा विशिष्ट अतिथि हरिद्वार के सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ)सुरेंद्र सिंह ने कहा की रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने कोविड-19 खाद्यान्न वितरण कर जरूरतमंदों की बेहद सहायता की उनका यह अभियान प्रशंसनीय है पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि समाज हर वर्ग के सहयोग से चलता है और सफाई कर्मियों ने हमेशा समाज को महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज( डॉ शिवकुमार) ने कहा कि समाज में सफाई कर्मियों ने हमेशा अपना अमूल्य योगदान दिया है यदि किसी अस्पताल या संस्थान की सफाई नहीं होगी तो वहां रहने वाले लोग स्वस्थ नहीं रहेंगे इसलिए समाज में सफाई कर्मियों का विशिष्ट योगदान है इस अवसर पर मिशन के संत स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज ,स्वामी स्वामी अनद्यानंद जगदीश महाराज समेत कई संत और मिशन के कार्यकर्ता गोकुल, मुदित, जयदेव समेत कई लोग उपस्थित थे


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत